अम्बेडकरनगर: पवित्र माह रमज़ान में जारी लॉक डाउन का पालन कराना स्थानीय पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है क्योंकि शाम होते ही कई स्थानों पर इफ्तारी खरीदने के बहाने काफी लोग भीड़ की शक्ल में जमा हो जाते हैं। उक्त भीड़ की जिला स्तरीय शिकायत होने के बाद पुलिस विभाग आज काफी सतर्क नज़र आया। एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र ने अकबरपुर, टाण्डा व बसखारी आदि क्षेत्रों में पदमार्च कर लोगों को जहां सुरक्षा का विश्वास दिलाया वहीं आमजनों से लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। टाण्डा में पदमार्च के दौरान उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ अमर बहादुर, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज आदि मुख्य रूप से साथ मे थे।
एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र ने पदमार्च के दौरान लोगों से अपील किया कि अपने घरों पर रहकर लॉक डाउन का पालन करें जिससे कोरोना वायरस की महाजंग को पराजय किया जा सके।
सावधान! लॉक डाउन के दौरान लगातार दर्ज हो रहा है मुकदमा, जानिए क्यों ??