अम्बेडकरनगर: केंद्र सरकार के अतिमहत्वाकांक्षी उन्नत भारत अभियान के तहत विकास खंड टाण्डा में सघन अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना उन्नत भारत अभियान का कार्यक्रम टांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत पूरनपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के सहयोग से सम्पन्न हुआ। गाँव के विकास के सम्बंध में जिला समन्वयक डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी ने बताया कि गांव की ।महिलाओं को विशेष रूप से सेल्फ हेल्प ग्रुप की जानकारी दी गई तथा ग्राम समन्यवक अवनीश कुमार यादव ने बताया कि गांव के लोगों को स्वच्छता के परतो जागरूक किया गया। गाँव के ड्राप आउट बच्चों की शिक्षा जारी रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिया गया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्र के मार्ग दर्शन व देख रेख में संचालित हुए उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान निर्मल देवी, डॉक्टर संजय अग्रवाल, पारितोष भूषण, प्रदीप कुमार, राम सेवक, सतगुरु ढाई मुख्य रूप से मौजूद रहे। उक्त जानकारी पारस नाथ राना ने दिया।