अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की महाजंग में जारी लॉक डाउन के दौरान इलाहाबाद में शिक्षा ग्रहण कर रहे 800 छात्र छात्राओं को आज सकुशल जनपद में लाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने लोहिया भवन में सभी छात्र छात्राओं से मुलाकात किया तथा अपने समक्ष सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन की पैकेट उपलब्ध कराई। इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी छात्र छात्राओं की स्क्रीनिंग किया। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने सभी छात्र छात्राओं को उनके घरों पर ही 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन रहने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने इलाहाबाद से आए सभी 800 छात्रों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचवाया जिससे छात्रों व उनके परिजनों ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।