WhatsApp Icon

आवेदन सत्यापन पर लेखपाल द्वारा खुलेआम रुपया लेने वाला वीडियों वायरल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा तहसील क्षेत्र में किसान सम्मान निधि के आवेदन पत्र के सत्यापन करने वाले लेखपाल द्वारा प्रति फार्म पर दो सौ रुपया के हिसाब से अवैध धन उगाही करने का वीडियों वायरल हो गया है। सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियों रसड़ा तहसील के लबकरा फिरोज पुर गाँव का है, जहां लेखपाल अशोक कुमार यादव द्वारा किसान सम्मान निधि के आवेदन पत्र का सत्यापन करने पहुँचे थे और मौजूद ग्रामीणों को प्रत्येक फार्म पर दो सौ रुपया के हिसाब से अवैध धन उगाहा कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान सम्मान निधि के आवेदन पत्र के सत्यापन पर लेखपाल अशोक कुमार यादव द्वारा प्रत्येक आवेदक से कम से कम दो सौ रूपये के हिसाब से उसूली की जा रही थी। परेशान किसानों द्वारा आवेदन पत्र पास कराने के नाम पर अवैध धन देने और मजबूर हो रहे थे, जिसके बाद एक ग्रामीण ने चुपके से उस समय आने मोबाइल से वीडियों बना लिया जब लेखपाल अशोक कुमार यादव किसान सम्मान निधि की सूची लेकर चार लोगों के नामों का सत्यापन किया और बदले में अवैध धन की मांग करने लगे। वायरल वीडियों में स्पष्ट हो रहा है कि चार आवेदन पत्र के सत्यापन करने पर लेखपाल द्वारा आठ सौ रुपया लिया गया है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!