WhatsApp Icon

आत्मनिर्भर बनाने के लिए आरएसएस के बैनर पर गाँव में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधानसभा के लखनपुर गांव में रविवार को आरएसएस का अनुसांगिक संग़ठन सहकार भारती के बैनर पर विधायक टाण्डा प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता के तत्वाधान में गऊ के गोबर व मिट्टी से बने दीपक व मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का काम सहकार भारती की प्रदेश प्रशिक्षक बहन विनीता पाण्डेय द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं ने आत्मनिर्भर बन अपने परिवार को बाहर जाकर कमाने के लिए नही भेजने का निर्णय लिया। उक्त मौके पर श्याम बाबू ने कहा कि विधानसभा के लोग अधिक से अधिक लोग इसे अपना व्यवसाय बनाये इसका प्रयास लगातार रहेगा और यह प्रयास सार्थक परिणाम मिलने तक जारी रहेगा ताकि लोग नौकरी न कर मोदी जी के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने अपनी महती भूमिका निभावे इस प्रयास से गौ माता की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। उन्हीने कहा कि हमारी संस्कृति गौ गंगा गायत्री की है जिसे संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएसएस जिला बौद्धिक प्रमुख दसरथ, आर्य समाज के आशाराम, सहकार भारती का जिला का काम देख रहे राजेश भट्ट, रोशन लाल, बनबासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, दीपक, मण्डल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया, वीरू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.