WhatsApp Icon

अभी-अभी: पुलिस मुड़भेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली-दो बदमाश फरार

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर:असलहों के बल पर लूट कर दहशत फैलाने वाला बदमाश पुलिस मुड़भेड़ में घायल हो गया है जबकि उसके दो ने साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहे। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि घटना स्थल पर आलाधिकारी मौजूद हैं।

अहिरौली थाना क्षेत्र में अवैध असलहों के बल पर आतंक फैला रहा 25 वर्षीय बदमाश राहुल दूबे पुत्र गौरी शंकर दूबे निवासी मलावन थाना हैदरगढ़ जनपद अयोध्या सोमवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे पुलिस मुड़भेड़ में घायल हो गया जिसे पुलिस टीम जिला अस्पताल ले कर पहुंची। घायल के पैर में गोली लगी है और चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली थानाध्यक्ष संजय सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि बनगाँव बरवामार्ग के फतेहपुर बेलाबाग में नहर के पास एक बाइक पर तीन लोगों को आते देख उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगे जिस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा करना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमका कर दिया जिसके जवाब में पोली के ने भी फायरिंग किया तो एक बदमाश घायल हो गया जबकी उड़के दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। मौके पर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व एडिशनल एसपी अवनीश मिश्र सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। घायल बदमाश गत दिनों लूट व ग्रामीणों पर फायरिंग करने के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.