WhatsApp Icon

अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका प्रशासन ने चलाया चाबुक-दो मार्ग अतिक्रमण मुक्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत बुल्डोजर चला कर दो मार्गो के अवरोध को साफ कराया।
टाण्डा नगर पालिका परिषद के कई प्रमुख मार्गों पर अत्याधिक अतिक्रमण होने से राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायतों के बाद मजिस्ट्रेट व दो थानों की पुलिस बल के साथ नगर पालिका अतिक्रमण टीम ने मोहल्लाह मीरानपुरा के घसियारी टोला में टाण्डा नायाब तहसीलदार व टाण्डा एसएसआई तनवीर ख़ान की मौजूदगी में राम अचल गौड़, जय राम यादव, राम राज, बहाऊ राम, जगई, भोला यादव आदि के अवैध कब्ज़े रूप से सड़क पर बने छप्पर नुमा मकान व दीवाल आदि को गिरा कर साफ कराया जबकि नायब तहसीलदार व अलीगंज पुलिस के सहयोग से अलीगंज पुलिस चौकी के पीछे कलपु पुत्र रामफेर, गोपी पुत्र कलपु व संतगुरु पुत्र रामफेर द्वारा सड़क पर ही अवैध रूप से बनाए गए शौचालयों आदि को तोड़कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया तथा अवैध रूप से लगे नलो को अतिशीघ्र हटाए जाने का निर्देश भी दिया। उक्त अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अवर अभियंता नीतू कुमारी, नजूल लिपिक मो.अरशद, टी.एस एस.के सिंह, टी.ओ उमाशंकर सरोज, सुरेश पाण्डेय, रामबाबू, मो.हुसैन सहित दर्जनों सफाई कर्मी शामिल रहे।
बहरहाल नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण कारियों पर चाबुक चलाए जाने की चर्चाएं पूरे क्षेत्र में हो रही है।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के मोतवल्ली ने अगहनिया मेला के दृष्टिगत लिया बड़ा फैसला

अभी मतदाता सूची का नहीं किया अवलोकन तो हो जाएगा बड़ा धोखा !

भीषण सड़क हादसा में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत – टांडा मार्ग पर हुआ था हादसा

error: Content is protected !!