अम्बेडकरनगर: अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण 10 वर्षीय मासूम निधि की जान चली गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थानाक्षेत्र के मदसेनपुर निवासी अनिल की 10 वर्षीय बालिका निधि अपनी माँ के साथ शौच के लिए जा रही थी कि हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चिंगारी की चपेट में आ गई जिसके कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर तत्काल उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह पहुंच गए। उव जिलाधिकारी श्री सिंह ने पीड़ित परिजन को आपदा राहत सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।