बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सायं व गुरूवार की सुबह दो अलग-अलग गांवों में दो युवकों ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना जाम गांव में घटित हुई जब उक्त गांव निवासी प्रदीप सिंह (35) पुत्र सुरेंद्र सिंह पत्नी के वर्षों पूर्व मायके चले जाने कारण तनाव में रहा करता था और बुधवार की सायं अपने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर उसकी सिर्फ मां ही मौजूद थी। दूसरी घटना गुरूवार की सुबह अमहर दक्षिण टोला में घटित हुई जब शशिकांत तिवारी 28 पुत्र नागेंद्र तिवारी निवासी दलई तिवारीपुर ने अपने अमहर दक्षिण टोला स्थित निर्माणाधीन भवन में फांसी लगाकर आत्म-हत्या कर ली। सुबह इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
संदिग्ध हालत में फाँसी लगाकर दो लोगों ने अपनी जीवन लीला किया समाप्त
![](https://soochnanews.in/wp-content/uploads/2020/06/20200618_164653.jpg)