WhatsApp Icon

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आठ हज़ार से अधिक लोगों ने उठाया फायदा

Sharing Is Caring:

शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने किया शुभारंभ

बलिया (रिपोर्ट: नवल जी) रविवारीय अवकाश का दिन इस बार दूसरी बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 8304 से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला।इसमें4001 महिलाये, 3399 पुरुष व 904 बच्चे थे। मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के दूसरे आगाज का। इस दूसरे आरोग्य मेले में जिले के दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहरी क्षेत्र में मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में संचारी, गैर संचारी रोगों ,गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।
शहर के नगरीय प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र बेदुआ में मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि 78 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं । मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी डा० गोविन्द प्रसाद चौधरी .सहित जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख तौर से मौजूद रहे।

मेले में मिली सुविधाएं–

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोदग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण
मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 2395 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए । सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए ।

ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श।

अन्य खबर

डम्पर चालक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग

जरूरतमंद बहन के विवाह की नारायण फाउंडेशन ने ली जिम्मेदारी, क्षेत्र में हो रही है सरहाना

खबर का असर-टाण्डा नगर में आवारा कुत्तों से निज़ात दिलाने का प्रयास शुरू

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.