अम्बेडकरनगर: अपने मकान के कमरे में प्रतिबंधित पशु काट रहे दो लोगों को जलालपुर पुलिस ने प्रतिबंधित माँस, चाकू, बाका व बाँट तराजू सहित गिरफ़्तार कर लिया है।
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलालपुर रामप्रवेश राय व प्रद्युम्न कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जलालपुर व SSI विजय प्रताप तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को दौराने चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त व रोकथाम जरायम में कस्बा जलालपुर में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर सलमान उर्फ सोनू पुत्र जैनुद्दीन निवासी रन्नू खां का पूरा थाना जलालपुर व समसुद्दीन पुत्र रहीम बक्श निवासी मोहल्लाह जाफराबाद थाना जलालपुर अपने मकान के कमरे में प्रतिबन्धित जानवर काट रहा है। मौके पर पहुंचकर सलमान उर्फ सोनू आदि 02 नफर को 3.5 कुन्तल प्रतिबन्धित मांस, एक अदद चाकू, बाँका, तराजू व 02 बाट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।