अम्बेडकरनगर: जलालपुर थानाक्षेत्र में घायल एक सर्राफा व्यवसायी ने अपने ऊपर जानलेवा हमले का दावा करते हुए बताया कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ किलो चांदी व 32 ग्राम सोना का आभूषण लूटकर फरार हो गए हैं। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है, हालांकि मौके ओर पहुंचे सीओ ने वाहनों की जांच कर कड़ी निगरानी का आदेश दिया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के कर्बला बाजार में किराए के मकान में रहने वाले योगेंद्र साहू ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि जब वो जलालपुर से डेढ़ किलो चांदी व 32 ग्राम सोने का आभूषण ग्राहक को दिखाने के लिए जा रहा था तो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया और जेवरात लेकर फरार हो गए। हमलावरों के वार से श्री योगेंद्र के पेट में चाकू लगने का दावा किया गया हालांकि गाँव गहरा नहीं है। मौके पर पहुंची कोतवाली जलालपुर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सीओ जलालपुर ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जलालपुर पुलिस के कई दिशा निर्देश दिया। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया घटना गलत लग रही है हालांकि पुलिस जांच करने का भी दावा कर रही है।
लॉक डाउन में युवा समाजसेवी शरद यादव पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल