WhatsApp Icon

उर्दू डे के रूप में मनाया गया प्रख्यात शायर अल्लामा इकबाल का जन्मदिन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस को उर्दू डे के रूप में मनाया गया।प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहसिन खान की अध्यक्षता,अतुल त्रिपाठी के संरक्षण व शबनूर के संचालन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ कौमी गीत से हुआ।इस मौके पर उर्दू जुबान को बुलंदी और ऊंचाइयों पर पहुंचाने की बात वक्ताओं ने कही।

कार्यक्रम में सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि अल्लामा इकबाल उर्दू शायरी के चमकते हुए सितारे थे।वह एक फलसफी (दार्शनिक) होने के साथ-साथ वतन परस्त रौशन ख्याल शायर भी थे।उनकी जिंदगी उर्दू की तरक्की और समाज को नई दिशा देने में बीती। उन्होंने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा तराना लिखकर वतन से मोहब्बत करने का संदेश भी दिया।उनकी शायरी में समाज को एक नई दिशा देने का संदेश झलकता है। प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि शायर इकबाल ने उर्दू जुबान के माध्यम से समाज में बहुत सारी बुराइयों को खत्म करने का काम किया है। उनकी शायरी ने लोगों को जोड़ने और एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया। जिससे गंगा जमुना तहजीब,भाईचारा और आपसी रिश्तो की डोर मजबूत होती है। लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी दुआ काफी मकबूल हुई, जो दुनिया भर के स्कूलों में बच्चों द्वारा पढ़ी जाती है।अतुल त्रिपाठी ने कहा कि आज उर्दू को सिर्फ मुसलमानों की जुबान के तरह जाना जाता है,जबकि ऐसा नहीं है।यह हिंदी की बहन के रूप में जानी जाती है। रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी, मुंशी प्रेमचंद, पंडित आनंद नारायण, पं बृज नारायण चकबस्त आदि हिंदू शायरो ने भी उर्दू साहित्य के भंडार को समृद्ध किया है।नूरजहां खान ने कहा कि उर्दू एक ऐसी जुबान है, जिसमे मिठास है ,यह लोगों को अपनापन का महसूस कराती है। शबनूर ने शायर अल्लामा इक़बाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उर्दू भाषण,ग़ज़ल,नज़्म पेश कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर शबनूर, कहकशां, अतुल त्रिपाठी,उम्मे हबीबा,मो. अशरफ, हसन अशरफ,अकसा खान, आयशा खातून व अन्य मौजूद थे।

अन्य खबर

2100 दीपों के साथ टांडा में मनाई गई देव दीपावली

बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित, न्यायालय भी रहेगा बन्द

पांच दिवसीय श्री राम विवाह के लिए सम्पन्न हुआ मुकुट पूजा कार्यक्रम

error: Content is protected !!