WhatsApp Icon

ताबड़तोड़ चौथी बार जनपद में उतरेगा मुख्यमंत्री का उड़न खटोला – पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

ताबड़तोड़ चौथी बार जनपद में उतरेगा मुख्यमंत्री का उड़न खटोला – पढ़िए पूरी रिपोर्ट

अम्बेडकरनगर: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद में चौथी बार पुनः ज़बरदस्त स्वागत किया जाएगा।


बताते चलेंकि गत 07 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला राजकीय हवाई पट्टी पर उतरा था और मुख्यमंत्री द्वारा जनपद की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता किया गया था। मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर दूसरी बार 17 अगस्त को कटेहरी के देव इंद्रावती कालेज में उतरा था जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गई प्रदर्शियों का निरीक्षण कर हजारों छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरण कर संबिधित किया था। तीसरी बार मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर 08 सितम्बर को कटेहरी विधान सभा के हीडी पकड़िया में उतरा था जहां मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर जनप्रतिनिधियों से वार्ता किया गया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर पुनः कटेहरी विधान सभा के मीठेपुर गाँव में आगामी 27 सितम्बर को उतर सकता है।
ताबड़तोड़ चौथी बार जनपद आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुनः ज़बरदस्त स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री का ताबडतोड जनपदीय दौरा के पीछे का मुख्य कारण कटेहरी विधान सभा उपचुनाव भी माना जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री योगों आदित्यनाथ के चौथे जनपदीय दौरा की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन विश्वसनीय सूत्र के अनुसार इस बार कटेहरी विधान सभा के मीठेपुर गाँव में सूबे के मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतर सकता है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!