अम्बेडकरनगर: जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह व अपर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानन्द गुप्ता द्वारा लगातार बैठकों के माध्यम से अधीनस्थ अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे चुके हैं लेकिन अधीनस्थों द्वारा सत्ता पक्ष के मोह में शिथिलता बरत रहे हैं जो चुनाव आयोग की मंशा पर पानी फिरता नज़र आता है।
277 कटेहरी उपचुनाव की ड्यूटी में लगे उड़नदस्ता की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। उड़नदस्ता टीम द्वारा जांच के नाम पर वाहनों की चालान काटी जा रही है। मिझौडा तिवारी पुर मार्ग पर लगी टीम द्वारा जलनिगम के पोस्टर को एक तरफ आचार संहिता का उलंघन बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ पोस्टर ज़ब्त भी नहीं किया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिझौडा तिवारीपुर मार्ग पर लगी उड़न दस्ता की टीम द्वारा पोस्टर लेकर जा रहे एक बाइक चालक को रोक कर पोस्टर देखा गया जिसमें जलनिगम सम्वन्धित सरकारी योजनाओं का प्रचार था और उक्त बैनर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फ़ोटो लगी हुई थी। टीम द्वारा कहा गया कि चुनाव आचार संहिता लागू है और बिना वैध कागजात के इसे नहीं ले जाया जा सकता है लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन बाइक चालकों को पोस्टर के साथ छोड़ दिया गया। क्षेत्र में चर्चा है कि जलनिगम का पोस्टर अगर आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर रहा था तो फिर बैनर ज़ब्त कर कार्यवाही क्यों नहीं की गई। उड़नदस्ता टीम द्वारा सत्ता पक्ष के खिलाफ कार्यवाही ना कर के जनपद में निष्पक्ष चुनाव की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कई चक्र में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़ा दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं।