अम्बेडकरनगर: गिट्टी से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक गिट्टी के नीचे दब गई एवं दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर सीओ सिटी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। ट्रक को तीन क्रेनों की मदद से सीधा किया गया। शव का पंचनामा कर मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर बाईपास मार्ग के महुवारिया खानपुर के निकट की बताई जा रही है जहाँ गिट्टी से ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई जिसकी चपेट में बाइक संख्या UP 45 W 4162 आ गई। आननफानन में गिट्टी को हटाया गया लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ पहुंच गए। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर मर्चरी हाउस भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।