WhatsApp Icon

इस्तीफा देने के बाद कई बड़े दिग्गज नेताओं की आंखों में खनक रहे है विकास अम्बेडकर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) विधानसभा आंवला में अपनी अलग पहचान रखने बाले भीम आर्मी के पूर्व प्रमुख जिला उपाध्यक्ष विकास अम्बेडकर को कई पार्टीयो के दिग्गज नेता अपनी अपनी पार्टी में लाने की फिराक में है भीम आर्मी के संस्थापक एवमं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण के बहुत करीबी रहे है विकास अम्बेडकर ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा केवल दी गयी प्रमुख जिला उपाध्यक्ष की ज़िमेदारी से दिया है ना कि पार्टी या संगठन से विकास अम्बेडकर को कई बड़े नेता अपनी अपनी तरफ रुझानों की कोशिस में लगे हुए है अब देखना ये है आगामी विधानसभा चुनाव मे विकास अम्बेडकर किसके साथ खड़े होते है या फिर किस पार्टी को चुनते है बो अब भी भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) पार्टी के मजवूत करने का काम कर रहे है जगह जगह चंद्रशेखर आज़ाद जी की नीतियों को विधानसभा आंवला में जन जन तक पहुचाने में जुटे हुये है विकास अम्बेडकर ने बताया कि बो जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक महत्वपूर्ण जानकारी देंगेउन्होंने बताया कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया के आदेशानुसार विधानसभा सभा आंवला में बहुत जल्द एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!