WhatsApp Icon

हाईटेंशन लाइन की चपेट आने से कृषक की मौत – परिवार में मचा कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) आँवला तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से लगातार क्षेत्र में लोगों की जान जा रही हैं, अभी हाल में ही बिशारतगंज व अलीगंज थाना क्षेत्र में भी तीन भैंसों की मौत, हाई टेंशन लाइन से बिशारतगंज में मौत ऐसे ही कई हादसे विद्युत लाइन के नीचे होने से हो चुके हैं, अलीगंज क्षेत्र के सत्तार नगर के ग्रामीण ने अपनी तीन भैंसों की मौत पर बताया कि एसडीओ अलीगंज को कई बार फोन मिलाने पर भी नहीं उठा ,समय रहते यदि फोन उठ जाता तो हादसा नहीं होता। आज आंवला थाना क्षेत्र के रमपुरा खुर्द निवासी शिशुपाल सिंह सुबह अपना खेत ट्रैक्टर से जोत रहे थे। उनके खेत से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। खेत जोतते समय उनके ट्रैक्टर की छतरी हाई टेंशन लाइन से छू गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिवारीजन व ग्रामीण आंवला चिकित्सक के पास उन्हें लेकर आए, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिशुपाल की मौत से परिवार व ग्राम वासियों में शोक की लहर दौड़ गई है। जर्जर लाइनों से हर जगह लोग परेशान है।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!