अम्बेडकरनगर: रविवार दोपहर लगभग 02 बजे टांडा नगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक तेज़ रफ़्तार बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टांडा नगर क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर बाइक नंबर UP 45 AH 9275 से लगभग 18 वर्षीय युवक काफी तेज रफ्तार से कश्मिरिया की तरफ जा रहा था कि मंज़रे हक मुस्लिम निस्वां स्कूल के निकट एसएफ रॉड लाइन ट्रांसपोर्ट के सामने एक कार नंबर UP 51 BC 1611 सड़क किनारे खड़ी थी जिससे बचने के चक्कर में उक्त बाइक चालक कट मार कर निकलने का प्रयास किया कि एक दूसरी बाइक से टकरा कर गिर गया जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर तत्काल पहुंची टांडा कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस के सहारे टांडा सीएचसी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने अज्ञात युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। उक्त बाइक अब्दुल मुत्तलिब पुत्र अब्दुल रशीद
उस्मानपुर जलालपुर की बताई जा रही है जबकि मृतक की पहचान 18 वर्षीय शादान पुत्र शाहने आलम निवासी आनन्द नगर फत्तूपट्टी काजीपुरा थाना अलीगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया जबकि दूसरा बाइक चालक फरार हो गया जिसकी तलाश सीसीटीवी कैमरे की मदद से टांडा पुलिस ने शुरू कर दिया है। ।