अम्बेडकरनगर: भवन अभाव के कारण काफी वर्षों से जिला मुख्यालय पर चलने वाली टाण्डा सिविल कोर्ट को बहुत जल्द टाण्डा में स्थान्तरित किया जाएगा। जनपद की सबसे पुरानी तहसील टाण्डा के सभागार में अधिवक्ता संघ टाण्डा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का शपथ ग्रहण जनपद न्यायाधीश राम सुलिन सिंह ने उक्त बातें कहीं।
उक्त कार्यक्रम सीजेएम सुधा यादव की उपस्थिति में व जिला मुख्यालय कचेहरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष के.डी मिश्र की अध्यक्षता तथा अधिवक्ता संघ टाण्डा के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव के कुशल व सफल संचालन में सम्पन्न हुआ।विदित हो कि 08 अगस्त को अधिवक्ता संघ टाण्डा के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण गुरुवार को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। टाण्डा के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम व महामंत्री संजीव प्रताप सिंह व पूरी कार्यकारिणी ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और संघ अध्यक्ष व महामंत्री ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किया । कार्यक्रम में स्वागत गीत और अधिवक्ता साथी शाह मोहम्मद खान की गज़लों की बहार रही।
शपथ ग्रहण समारोह में जिला जज ने बताया कि वर्षो पूर्व से सिविल कोर्ट टाण्डा जो जिला मुख्यालय न्यायालय में संचालित है उसे जल्द ही टाण्डा तहसील के अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र पर स्थापित की जाएगी, उन्होने कहा कि सिविल कोर्ट टाण्डा भेजने की दिशा में काम तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने ने बताया कि सिविल कोर्ट टाण्डा तहसील में संचालित होने से वादकारियों को काफी राहत मिलेगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।इनके अतिरिक्त कार्यक्रम को शेर बहादुर सिंह, दिलीप मांझी, हेलाल अशरफ ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का समापन जनपद अम्बेडकर नगर कचहरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष के डी मिश्र ने सबको बधाई व धन्यवाद बोलते हुए किया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एम टाण्डा मोहन लाल गुप्ता,न्यायिक एस डी एम डॉ शशि शेखर, सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह, चेयरमैन टाण्डा श्रीमती शबाना नाज़, कोतवाल टाण्डा दीपक कुमार रघुवंशी व सम्मानित अधिवक्ता गण, मुंशी टाइपिस्ट, स्टाम्प वेंडर, दस्तावेज़ लेखक व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।