अम्बेडकरनगर: वैश्वीक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मास्क, दो गज की दूरी के साथ सेनिटाइजेशन को बड़ा हथियार बताया है इसलिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जहां मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है वहीं ताना बाना फाउंडेशन द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को युद्ध स्तर पर सेनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है।
प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ताना बाना फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दूसरे चक्र के दौरान बिना भेदभाव के जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का सेनिटाइजेशन युद्ध स्तर पर कर रही है। रविवार को जलालपुर नगर क्षेत्र में हाजी आजवर जमाल अंसारी के नेतृत्व में नीमतल, उर्दू बाजार, गोडियाना, जामा मस्जिद, घेरवा, मनमन्तल, मॉन्टेशरी स्कूल आदि स्थानों पर विधिवत सेनिटाइज किया गया। ताना बाना फाउंडेशन द्वारा शनिवार को टाण्डा नगर क्षेत्र के सकरावल पुलिस चौकी, खैरुन्निशां हॉस्पिटल, डॉक्टर मेजर, डॉक्टर सईद अख़्तर आदि की क्लिनिक, तलवापर सहित अन्य स्थानों का युद्ध स्तर और सेनिटाइजेशन किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लोग भयभीत हैं वहीं ताना बाना फाउंडेशन लोगों के जीवन को बचाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर और कार करते हुए क्षेत्र को सेनिटाइज करने का कार्य कर रहा है जिसकी खूब तारीफ हो रही है।