सूत्रों की माने सत्ताधारी नेताओं के करीबी माने जाते हैं तलवार लहराते दबंग
अम्बेडकरनगर: किछौछा बाजार में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के दबंगों ने बीच बाजार में तलवार निकाल लिया हालांकि कुछ लोग तलवारबाज़ को रोकते भी नज़र आये, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग खुलेआम तलवार लहराते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने तलवार निकाली वे अक्सर क्षेत्र में दबंगई दिखाते रहते हैं और उन पर कई सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण होने की बात सामने आ रही है। आए दिन ये लोग छोटी-छोटी बातों पर विवाद खड़ा कर माहौल खराब करते रहते हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ प्रेम चन्द कसौधन पुत्र स्व.रामआसरे निवासी राम जानकी नगर किछौछा ने बसखारी थाने में आरोपी कार्तिकेय मोदनवाल, निखिल मोदनवाल विनोद कैटर्स के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र राघवेन्द्र कसौधन प्रतिदिन की तरह अपने मित्रों के साथ टहलने निकला था कि आरोपियों द्वारा सुनियोजित ढंग से तलवार व असलहों निकाल कर गाली गलौज किया एवं जान से मारने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों के कारण बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कैटर्स बसखारी थाना में होने वाले भंडारा का भोजन बना रहा है जबकि उसके पुत्र कार्तिक मोदनवाल को पुलिस थाना पर बैठा कर पीड़ित दबाव बना कर सुलह समझौता कराने में जुटी है। इतना ही नहीं, कई सफेदपोश लोग थाने के आस-पास मंडराते देखे गए हैं, जिन पर आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का संदेह जताया जा रहा है।
जनपदीय पुलिस 06 इंच से बड़ा चाकू बरामद होने पर जहां आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देती है वहीं खुलेआम बाजार में तलवार लहरा कर हमला करने का वीडियों वायरल होने के बाद भी तमाशबीन नज़र आ रही है।
बहरहाल उक्त घटना में जांच का विषय है कि मनबढ़ युवक के पास तलवार कहाँ से आई, जो किसी की जान लेने के लिए उतावली हो रही है और पुलिस ने अभी तक मनबढ़ आरोपियों को कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं किया।