WhatsApp Icon

खाद्य, बिजली, किसान व बुनकर उत्पीड़न को लेकर गुरुवार को सपा करेगी बड़ा प्रदर्शन

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: आगामी गुरुवार को जनपद मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बना रही है। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव व जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने संयुक्त रूप से बताया कि किसानों व बुनकरों का तरह-तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों को समय से खाद्य ना मिलने से काफी मुश्किलें हो रही है।

बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता हैरान व परेशान है। जर्जर तार, खराब केबिल व खम्बों की समस्या के साथ गलत बिलिंग कर बुनकरों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमें बिजली विभाग व विद्युत विजिलेंस टीम शामिल है। पूरे जनपद में अवैध धन उगाही की जा रही है, ब्लाक, तहसील, नगर पालिकाओं व पंचायतों सहित चारों तरफ भ्र्ष्टाचार व्याप्त है। उक्त जन समस्याओं के खिलाफ आगामी 21 अगस्त गुरुवार को सपा जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकला जाएगा और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। उक्त प्रदर्शन में सांसद, पूर्व सांसद व विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी, नगर पालिका व पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष, जनपद के राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेता सहित जिला, विधान सभा व ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियो एवं पार्टी के सभी फ्रंटल प्रकोष्ठों म पदाधिकारी तथा परेशान आमजनता आक्रोश जुलूस में शामिल होंगे। आक्रोश जुलूस को सफल बनाने के लिए सपा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रही है।

अन्य खबर

विश्व प्रदूषण रोकथाम दिवस पर आरएनएस इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम

अवैध पैथोलॉजी सेंटरों पर विभागीय ठोस कार्यवाही ना होने से नाराज़गी, मुख्यमंत्री से शिकायत

बाज़ार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, पुलिस से शिकायत

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.