WhatsApp Icon

सपा किसान यात्रा के 10वें दिन भी सपाइयों ने किया दर्जनों गाँव का दौरा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: समाजवादी किसान यात्रा के दसवें दिन टांडा विधान सभा क्षेत्र में सपा जिलाध्यक्ष राम सकल यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने दर्जनों गाँव का दौरा कर लोगों को किसान आंदोलन में सहयोग करने का आह्वान किया।

किसान यात्रा की शुरुआत कटोखर हसंवर चौराहे से जिला अध्यक्ष रामसकल यादव के नेतृत्व में भूलेपुर, काजीपुर शंकरपुर अकबेलपुर, नरकटा उसका फाजिलपुर औझीपुर, मुंडेरा, होते हुए हीरापुर हीरापुर में समाप्त हुआ जिसमें मुख्य रुप से जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू जी संदीप यादव विधानसभा अध्यक्ष टाण्डा, डॉक्टर महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, मुसाब अजीम, सैय्यद कसीम अशरफ, आसोपुर पूर्व प्रधान पप्पू यादव, अशरफ लाल लाल, सद्दाम, वसीम खान, लालजी यादव, मनोज यादव, जंग बहादुर चौरसिया,

अरविंद पाल, सूर्या पासवान, संदीप वर्मा, विशाल प्रजापति, जलाल अहमद, मेराज खान, मोहम्मद आरिफ, सुधाकर यादव, पप्पू दुबे, जफर हयात, मुशीर आलम, कृष्ण कुमार यादव, पिंटू यादव, साधु सिंह, फतेह बहादुर यादव, गंगा राम राजभर, मोहम्मद आसिम, फैमी अब्बास, सूरज कनौजिया, राजन नट, मुंशी राम यादव, अनूप यादव, नवनीत पांडेय, दिवाकर यादव, विशाल यादव, वकार खान, अविनाश यादव, रामराज यादव, दीपक पाठक, रमाकांत यादव, नूरुल हसन, भीम यादव, शुभम विश्वकर्मा, रिंकू यादव, अजीत, संतोष, दीपक, समसुल, आरफीन, आजम आदि सहित सैकड़ों समाजवादी साथी शामिल रहे।

अन्य खबर

बाल भवन में उत्साह पूर्वक मनाया गया वार्षिक समारोह

मौसम खराब होने के बावजूद भी काफी कामयाब हुआ ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन

पहलगाम आतंकी हमला व पाकिस्तान के खिलाफ पुतला दहन कर प्रकट किया आक्रोश

error: Content is protected !!