अम्बेडकरनगर: क्लॉस मॉनिटर की स्कूल जाते समय नाराज़ छात्र में बाहरी लोगों के साथ मिलकर पिटाई कर दिया। पीड़ित घायलावस्था में अपने पिता के साथ थाना पर पहुंच कर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया।
मामला बसखारी थानाक्षेत्र के एसबी नेशनल इंटर कालेज से जुड़ा हुआ है। जहां मुदस्सिर कक्षा 9-ई का क्लॉस मॉनिटर है। घायल छात्र के पिता अब्दुल सलाम ने बताया क्लॉस में एक छात्र का समान चोरी होने के बाद मुदस्सिर ने क्लॉस मॉनिटर होने का फर्ज अदा करते हुए शक के आधार पर छात्रों से पूंछतांछ किया और इसी क्रम में क्लास के छात्र अरुण से भी पूंछा लेकिन अरुण आक्रोशित हो कर बाहर देखने की धमकी दिया और बुधवार को जब मुदस्सिर स्कूल जा रहा था तो अरुण अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दिया जिससे मुदस्सिर को काफी खून निकला है। क्लॉस मॉनिटर मुदस्सिर को लेकर उसके पिता बसखारी थाना पर पहुंचे और लिखित शिकायत कर वैधानिक कार्यवही की मांग किया है।