अम्बेडकरनगर: बिजली कटने से नाराज़ अबकाश पर आए सिपाही ने नशे में धुत होकर पॉवर हाउस पर जमकर हंगामा किया और पिस्टल से फायरिंग भी किया जिससे बिजली कर्मचारियों में भय पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात्रि लगभग 10:30 जाफरगंज बेलउआ पावर हाउस पर बिजली काटी गई थी जिससे क्षुब्ध होकर शरद सिंह पुत्र शिवसागर सिंह निवासी ग्राम बेलउआ थाना मालीपुर अपने हाथ में पिस्टल लेकर आया और शराब के नशे में पिस्तौल से फायर किया हालांकि गोली किसी को नहीं गई। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी मालीपुर द्वारा तत्काल पहुंचकर अभियुक्त शरद सिंह को हिरासत में लिया गया। आरोपी युवक से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त शरद सिंह लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। प्रतिसार निरीक्षक लखनऊ से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वह 3-4 महीने से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है।
अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 232 /24 धारा 109 बीएनएस व 7/27आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाया जा चुका है।