शक्तिवर्धक दवाएं, कण्डोम, टैब, मोबाइल व नगदी बरामद
अम्बेडकरनगर(विशेष रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) जनपद मुख्यालय सहित कई स्थानों पर रेस्टोरेंट व होटल की आड़ में सेक्स रैकेट का गंदा धंधा धड़ल्ले से जारी है। एक तरफ जहां बसखारी थानाक्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ संचालित सेक्स अड्डा पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है वहीं जिला मुख्यालय के बदनाम होटलों पर सेक्स का गंदा धंधा अनवरत जारी है।
बसखारी चौराहा से जलालपुर मार्ग पर शाने अवध फैमिली रेस्टोरेंट के नाम से संचालित होटल में सराय अधिनियम के विपरीत अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। गुरुवार को सीओ सिटी देवेंद्र कुंअर, बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह, क्राइम प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने छापेमारी कर तीन जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में कमरों से गिरफ़्तार किया और साथ ही सेक्स रैकेट को पनाह देने वाले होटल मालिक सौरभ पटेल पुत्र स्व.महेन्द्र प्रताप वर्मा निवासी बसखारी व होटल मैनेजर मनीष कुमार वर्मा पुत्र स्व. रा कवल वर्मा निवासी बजदहिया पाईपुर बसखारी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया। उक्त होटल सराय अधिनियम के खिलाफ संचालित हो रहा था।
बसखारी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 135/25 पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 4, 5, 7, 8 व सराय अधिनियम की धारा 3, 4, 5 सहित बीएनएस 143 व 144 के तहत होटल मालिक, मैनेजर व तीन युवतियों सहित आठ लोगों को जेल भेज दिया गया।
बसखारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही की जहां क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है वहीं जिला मुख्यालय पर होटल की आड़ में धड़ल्ले से चलने वाले सेक्स अड्डों पर फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसकी क्षेत्र में खूब भर्त्सना हो रही है।