रसड़ा (बलिया) उप जिलाधिकारी रसड़ा मोतीलाल यादव ने स्थानीय नवीन कृषि मंडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उपस्थिति पंजिका में कई कर्मकारों के कई दिनों से हस्ताक्षर न पाये जाने पर उन्हें अनुपस्थित करते हुए उनके हस्ताक्षर के रिक्त भाग को सीन कर कार्यवाही के निर्देश दिये वहीं एक कर्मचारी के स्थानांतरण के बाद भी उसे रिलीव न करने व बिना कार्य के वेतन रसड़ा से ही दिये जाने पर नाराजगी जताते हुए मंडी सहायक (प्रभारी सचिव) की जमकर क्लास ली गयी। बताते चलें कि सोमवार को अपराह्न एसडीएम श्री यादव नायब तहसीलदार शैलेश कुमार के साथ अचानक नवीन मंडी समिति के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अन्य अभिलेखों के साथ उपस्थित पंजिका का भी अवलोकन किया। जिसमें कई खामिया पाये जाने व एक कर्मचारी जिसका स्थानांतरण हो चुका है। उसे बिना काम के वेतन निर्गत किये जाने पर कड़ा एतराज जताया गया। साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों, अन्य कर्मकारों के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने पर उन्हें अनुपस्थित मान कर उनके हस्ताक्षर पंजिका में हस्ताक्षर को सीन कर प्रभारी सचिव से कार्यवाही करने व यहां से स्थान्तरित कर्मचारी को कार्यमुक्त करते हुए अन्य विभागीय कार्यवाही के लिए प्रभारी सचिव को सख्त निर्देश दिये गए। वहीं उनके द्वारा अभिलेखों में सबकुछ पारदर्शी ढंग से अंकन व अन्य सुधार के समय देते हुए चेतावनी भी दी गयी।