अम्बेडकरनगर: टाण्डा सर्किल क्षेत्र में चोरों का हौसला इतना बुलन्द है कि पुलिस थाना के बगल संचालित कार पेंटिंग गैरेज़ में चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाला। चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित दरबदर भटक रहा है। स्थानीय थाना व सीओ ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद अब एसपी से न्याय की गोहार लगाई है।
टाण्डा नगर क्षेत्र के छज्जापुर निवासी इकबाल अहमद पुत्र स्व. निसार अहमद द्वारा आसोपुर स्थित अलीगंज थाना के पास संचालित पेट्रोल टंकी के सामने कार पेन्टिंग का गैरेज है जिसमें गत 4 -5 फरवरी की रात्रि में अज्ञात चोरों ने गैरेज़ में रखा सामान जिसमें सूर्य ऊर्जा इनवर्टर व स्टेपलाइजर व कापर का तार लगभग 100 मीटर गैस बेलडिंग की बत्ती इत्यादि उठा ले गए जिससे पीड़ित दुकानदार की अत्यधिक क्षतिपूर्ति हो गई है और पीड़ित का कारोबार ठप हो गया है। पीड़ित का दावा है कि उक्त घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अलीगंज थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद टाण्डा सीओ कार्यालय में भी अर्जी लगाई गई लेकिन उनका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया जिससे हैरान व परेशान पीड़ित इकबाल द्वारा पुलिस कप्तान के दरबार मे गोहार लगाई गई है।