अम्बेडकरनगर: गत दिनों पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप पर दिनदहाड़े डकैती की घटना को जनपदीय पुलिस ने काफी गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा कदम उठाना शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर सभी ज्वेलरी शॉप का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों को स्थानीय पुलिस टीम चेक करने में जुटी है।
सर्राफा व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी सर्राफा व्यापारियों को पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ, एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम सुंदर, प्रशिक्षु सीओ, प्रतिसार निरीक्षक आदि ने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने का हुनर सिखाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया जिससे सर्राफा व्यवसायियों ने खुशी प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।