अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में बेहतर सड़क बिजली और पानी की व्यवस्था देने के लिए शासन की मंशानुसार नगर पालिका प्रशासन लगातार प्रयासरत लेकिन ठेकेदारों द्वारा सड़क व नाली निर्माण में उदासीनता के चलते महीनो लटके रहते हैं जिसके कारण लोग कीचड़ युक्त सड़क से आने जाने को मजबूर हैं। जिसके कारण आए दिन स्कूल आने जाने वाले बच्चों और राहगीर को कीचड़ युक्त सड़क में आने जाने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जलालपुर कस्बे के मालीपुर रोड से शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर के वर्मा के आवास से होकर अकबरपुर रोड तक नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है। कार्यकारी संस्था द्वारा कुछ दूरी तक नाली निर्माण कर इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा करा दिया गया बाकी बचे स्थान पर मिट्टी डलवा कर छोड़ दिया गया है। बारिश के मौसम में पानी बरसने पर पटवाई गयी मिट्टी पानी सोखकर कीचड़ और दलदल में बदल जाती है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। शिशु व बाल चिकित्सक डॉ आर के वर्मा के यहाँ बच्चों को दिखाने आए अभिभावक भी अक्सर कीचड़ में फंसकर बाइक समेत गिरते रहते हैं। इसके अतिरिक्त स्कूल जाने वाले बच्चों को भी ऐसी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार स्थानीय सभासद अनुज सोनकर से भी शिकायत की गई किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवर्तमान उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह द्वारा स्वयं रास्ते की स्थिति देख नगर पालिका को कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में कार्यवाही संस्था के ठेकेदार प्रमोद गुप्ता ने बताया कि गली में चौड़ाई से संबंधित विवाद, गली की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मिट्टी व कंक्रीट के एस्टीमेट में अंतर आने की वजह से तथा किए गए कार्य का भुगतान नहीं होने के कारण काम को रोक दिया गया है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया मामले में ठेकेदार को बुलाकर निर्माण कार्य में आने वाले समस्याओं की जानकारी कर उसे दूर करते हुए नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग के काम को पूरा करवा दिया जाएगा।