WhatsApp Icon

डेढ़ दशक पुराने गंभीर मामले के आरोपियों को वरिष्ठ अधिवक्ता ने शानदार बहस कर कराया दोषमुक्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: वरिष्ठ अधिवक्ता की ज़बरदस्त पैरवी के कारण डेढ़ दशक पुराने मुकदमे का निस्तारण कराते हुए अभियुक्त को दोष मुक्त कराने में सफलता प्राप्त हुई है।


मामला जहांगीरगंज थानाक्षेत्र से जुड़ा 15 वर्ष पुराना एससी एसटी एक्ट से जुड़ा मुकदमें का है। वरिष्ठ अधिवक्ता राम सागर यादव की जबरदस्त पैरवी से अभियुक्त गण को न्याय मिला जिससे खुशी की लहर दौड़ गई। मुकदमा की धारा 323, 404, 9 पीसी व 3(1)x एससी/एसटी एक्ट के तहत वादी मुकदमा प्रेम लाल जहांगीरगंज गंज थाना में अभियुक्त गण राम सकल, उमेश, राकेश उर्फ दद्दू व लालती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।जिसको विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम न्यायाधीश द्वारा त्वरित गति से निस्तारित किया गया। बचाव पक्ष की वरिष्ठ अधिवक्ता राम सागर यादव एडवोकेट वह अभियोजन पक्ष की अधिवक्ता के तर्क पूर्ण बहस को सुनने के उपरांत अभियुक्त गणों को दोष मुक्त कर दिया गया। बचाव पक्ष की अधिवक्ता द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि अभियुक्त गण निर्दोष है। और अभियोजन अभियोग कथानक को संदेह से परे से साबित करने में असफल रहा। अभियोग मिथ्या है। रंजिश के कारण झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। तथ्य के साक्ष्यों द्वारा अभियोग कथानक का समर्थन नहीं किया गया है। साक्षीगण के साक्ष्य में विरोधाभास है। अभियोजन अभियुक्त गण के विरुद्ध विचारित आप को संदेह से परे सिद्ध करने में असफल रहा। साक्षी गण का साक्ष्य विश्वसनीय नहीं है।

अन्य खबर

तहसील व नगर पालिका प्रशासन ने हनुमानगढ़ी पर किया रामनवमी का भव्य आयोजन

06 माह की गर्भवती प्रेमिका का ज़बरन करा दिया गया गर्भपात, एसपी से शिकायत

पुलिस कैसे करेगी तलवार बाज़ मनबढ़ों पर ठोस कार्यवाही जबकि पिता करता है अधिकारियों की सेवा !

error: Content is protected !!