WhatsApp Icon

पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन कराने की अग्नि परीक्षा में प्रशासन हुआ सफल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा नकल विहीन, सुचिता पूर्ण, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के तहत लगातार जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा की 18 फरवरी 2024 को जनपद के 39 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। प्रथम तथा द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बी एन इण्टर कॉलेज अकबरपुर, सेंट पीटर्स इण्टर कालेज गांधीनगर अकबरपुर तथा टीएनपीजी कॉलेज टांडा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई।जिलाधिकारी द्वारा केंद्रों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, उन्होंने केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। सभी केंद्रों पर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त पाई गई। परीक्षा के दौरान भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बी एन इण्टर कॉलेज अकबरपुर से रोड़वेज तक पैदल मार्च कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिससे परिक्षार्थियो एवं यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।
बताते चलेंकि जनपद के 39 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में 04 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 102 सब इंस्पेक्टर, 44 हेड कांस्टेबल, 142 कांस्टेबल व 54 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रत्येक बिंदुओं पर तीसरी आंख से निगरानी की जा रही थी। अकबरपुर सर्किल में सर्वाधिक 23 व टाण्डा सर्किल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जबकि जलालपुर सर्किल में 02 व भीटी सर्किल में 04 स्थान पर परीक्षाएं हो हुई। एक हज़ार से अधिक वाला कोई केंद्र नहीं है जबकि 500 से अधिक वाला 15 व 500 से कम वाला 24 केंद्र बनाया गया था। चार पालियों में दो दिनों तक हुई परीक्षा के प्रत्येक पाली में 20736 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई थी।

अन्य खबर

विशाल वर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम ने सर्वधर्म समभाव का दिया बड़ा संदेश, संभल में न्याय स्थापित करने की मांग

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने आंगनबाड़ी, विद्यालय, महिला अस्पताल, जिला जेल आदि का किया निरीक्षण

प्रशासन ने कम्बल खरीदारी के लिए जेम पोर्टल पर निविदा किया आमंत्रित

error: Content is protected !!