WhatsApp Icon

त्यौहार को आपसी भाईचारे एंव सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं : मधुवन सिंह

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी: भोगांव। अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह ने कहा है कि सभी लोगो को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिये, सभी धर्म आपस मे भाईचारे का सन्देश देते है लोगो को सभी त्यौहारो को आपसी भाईचारे एंव सामाजिक सौहार्द के साथ मनाना चाहिये।
अपर पुलिस अधीक्षक गुरूवार को थाना परिसर मे आयोजित मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओ एंव ताजियोदारो की बैठक को सम्बोधित कर रहें थे। उन्होने कहा कि आने बाले त्यौहार मुहर्रम एंव प्याले के जुलूस को शान्ति पूर्वक निकालने मे प्रशासन के साथ साथ समाज के लोगो की भी जिम्मेदारी बनती है कि बह शासन के निर्देशो के तहत त्यौहार को मनाये उन्होने कहा कि मुहर्रम एंव प्याला गम का त्यौहार है जिसमे समाज के लोंग तलवार लाठी डन्डा चाकू आदि लेकर प्रयोग करते है बह इस बार न करे और शान्तिपूर्वक त्यौहार को मनाये। उन्होने समाज के लोगो की मांग को गम्भीरता से लेते हुये कहा कि नगर मे जहां जहां ढीलें तार है बहां बहां बिधुत विभाग के अवर अभियंता से बार्ता कर समस्या का समाधान किया जायेगा, साथ ही नगर मे सफाई व्यवस्था के लिये नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को सफाई के निर्देश दिये गये है। पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह ने कहा कि पुलिस अभिलेंखो मे मुहर्रर एंव प्याले के जुलूस को लेकर जो मार्ग एंव स्थान नियत है उसी कें अनुरूप मुहर्रम एंव प्याले का जुलूस निकाले कानून व्यवस्था बनाये रखनें मे पुलिस का सहयोग दे। उन्होने समाज के लोगो से कहा कि बह प्यालें के जुलूस एंव मुहर्रम के जुलूस कें पूर्व थाना पुलिस कों सूचना दे ताकि समय पर पुलिस व्यवस्था की जा सके। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह, एसएसआई मनोज सिंह, कस्वा इन्चार्ज आदेश भारद्वाज, हाजिज मुईन रजा, सिराज हुसैन, आरिफ अली, आरिफ अन्सारी, इमरान खान, नाजिम उर्फ तोता, ग्यास खान, नदीन खान, मुहम्मद सिराज मन्सूरी, शकील अन्सारी, मुहम्मद अली, शंकर दादा, गुलजार शकील, सरफराज हुसैन उर्फ मैनेजर, सरफराज हुसैन आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!