अम्बेडकरनग: नवीन परती भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल ने कटका थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
कटका थाना क्षेत्र के अजमलपुर गांव निवासी विमला देवी पत्नी नरेंद्र और अरुण कुमार ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर नवीन परती की भूमि का सीमांकन करने की।मांग की थी। प्रार्थना पत्र पर हल्का लेखपाल मोहम्मद राशिद द्वारा अजमलपुर ग्राम सभा स्थित नवीन परती का सीमांकन किया कर दोनों पक्षों को यथा स्थिति बनाये रखने व प्रकरण के निस्तारण हेतु उपजिलाधिकारी जलालपुर के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया।इस के बावजूद विमला स्वयं उपस्थित नहीं हुई बल्कि गांव की तारा देवी, मनोरमा, निर्मला, सुधा, विमला, सुधीर व कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दीवाल बना कर ग्राम समाज की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करते हुए दीवाल बना लिया। जिस पर हल्का लेखपाल मो.राशिद अख्तर ने पुलिस से शिकायत किया है कि प्रार्थना पत्र पर स्थित नवीन परती का सीमांकन किया गया उसके बावजूद उस पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। कटका थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।