जलापूर्ति शिकायत को ठीक कराने में जुटा नगर पालिका प्रशासन
सूचना न्यूज़ की खबर का असर
डॉक्टर खालिद कमाल वाली गली का मामला
बकरीद पर्व पर पानी सप्लाई का प्रेशर ना बनने की भी कराई जा रही है जांच
अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा के प्रसिद्ध डॉक्टर खालिद कमाल की गली में पानी ना पहुंचने को शिकायत को नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉक्टर आशीष सिंह ने काफी गंभीरता से लेते हुए जल सह प्रभारी राकेश कुमार गौरव को समस्या का त्वरित निदान कराने के लिए नामित किया। श्री गौरव द्वारा जलकल विभाग के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तो पता चला कि अलीगंज मोड़ स्थित बड़ा गंदा नाला के पास से अलीगंज चौराहा की तरफ विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड मोटी केबल मशीन के द्वारा डाली गई है जिसने नगर पालिका की पानी सप्लाई की पाइप को कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पानी सह प्रभारी राकेश कुमार गौरव ने विद्युत विभाग से सामंजस्य बैठते हुए गुरुवार को प्रातः 6 बजे बिजली सप्लाई बंद कराने के बाद दो स्थानों पर गड्ढा खोदकर क्षतिग्रस्त पाइप को सही कराया।
दूसरी तरफ डॉक्टर खालिद कमाल की गली में पानी सप्लाई राजा के मैदान पर लगी ट्यूबवेल से की जाती है जिसकी लाइन धुरियाहिया होकर आती है जिसके कारण पानी काफी कम पहुंचता है। श्री गौरव ने बताया कि राजघाट ट्यूबवेल से की जाने वाली पानी सप्लाई मुख्य मार्ग पर बिछी पाइप लाइन से की जा रही है और बहुत जल्द उक्त मुख्य पाइप लाइन से डॉक्टर खालिद कमाल वाली गली से जोड़ दिया जाएगा जिसके बाद वहां पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री व जनपद के जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी बकरीद पर्व के दौरान पानी सप्लाई बाधित होने के कारणों की भी अधिशाषी अधिकारी द्वारा जांच कराने का दावा किया जा रहा है। श्री आशीष ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ वैधानिक व विभागीय कार्यवाही होगी।
टांडा नगर क्षेत्र में पानी सप्लाई की गंभीर समस्या को हल कराने में नगर पालिका के ईओ डॉ आशीष सिंह लगातार चिंतन करते देखे जा रहे हैं। श्री आशीष ने बताया कि जल निगम द्वारा नई लाईप लाइन बिछाने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है और सप्लाई के लिए चार ओवर हेड टैंक व 12 नई ट्यूबवेल लगाने का काम भी प्रगति है। उन्होंने कहा कि थोड़ा समय अवश्य लगेगा लेकिन उक्त कार्यो के बाद टांडा नगर क्षेत्र में पानी की तनिक भी समस्या बाकी नहीं रहेगी।