WhatsApp Icon

एनटीपीसी में काफी धूमधाम से मनाया गया स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी के 50 वर्षों की सफलता के उपलक्ष्य में एनटीपीसी टांडा में 30 नवंबर 2024 को एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण बाॅलीवुड के मशहूर गायक कुणाल गांजावाला की शानदार प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी सुरमयी आवाज से शाम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से हुआ। इसके बाद गणपती वंदना के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज हुआ। तत्पश्चात मुंबई से आए प्लैबैक सिंगर कुणाल गांजावाला ने अपने हिट गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों को झूमने और गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। उनके हर गाने पर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के 50 वर्षों की सफलता को धूमधाम से मानते हुए सांस्कृतिक विविधता और ऊर्जा के उत्साह को दर्शाया गया। कार्यक्रम में एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी के 50 वर्षों की सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं सहयोग व समर्पित भाव से योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व अन्य सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्याएं कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की और एनटीपीसी के 50 वर्षों की सफलतापूर्वक पूर्ण होने की बधाई दी। उन्होंने क्षेत्र में चल रही एनटीपीसी की गतिविधियों, सीएसआर की गतिविधियों आदि की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। उन्होंने एनटीपीसी की सफलता में सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों की भूमिका पर जोर दिया। एनटीपीसी टांडा का यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक संध्या थी, बल्कि यह कर्मचारियों के बीच एकजुटता और ऊर्जा का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम ने एनटीपीसी के कर्मचारियों को अपनी मेहनत और उपलब्धियों पर गर्व करने का एक और अवसर प्रदान किया।

अन्य खबर

विदेश भेजने के नाम पर पासपोर्ट व मोटी रकम लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश

विश्व एड्स दिवस पर महामाया मेडिकल कॉलेज में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

टांडा व जलालपुर में हुई छिनतई की घटना का पर्दाफाश, टाइगर व राहुल लोना गिरफ़्तार

error: Content is protected !!