WhatsApp Icon

NTPC : सरयू मेला में लकी ड्रा कर विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी टाण्डा आवासीय परिसर स्थित महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल द्वारा राम लीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय सरयू मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के. एस. राजीव एवं उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा सुमा राजीव ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके तथा केक काटकर एवं आसमान में गुब्बारे छोड़ कर किया। इस अवसर पर रमेश बाबू, कार्यकारी निदेशक (सी.एम.डी. कार्यालय), के. एस. राव, परियोजना प्रमुख बी. बासू, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा), एस. मुखोपाध्याय महाप्रबंधक ( ओ.एस.) उत्तरी क्षेत्र, राहुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक टीएस उत्तरी क्षेत्र, हीरानंद हरचंदानी महाप्रबंधक ( कामर्शियल), महाप्रबंधक (प्रचालन एवं कमीशनिंग) जयंतासेन शर्मा, महाप्रबन्धक ( परियोजना ) जसबीर सिह अहलावत, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णलता राव एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण यूनियन एवं एसोशिएसन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्यगण एवं गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा सदस्यायें उपस्थित थे।
मेले के उद्घाटन के उपरांत नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में सिलाई मशीन, कम्बल एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया गया मेले को भव्य एवं आकर्षक रुप देने के लिए गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा खान- पान के अनेको स्टॉल लगाये गये इसके अलावा अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा उपयोगी घरेलू सामग्रियो एवं हस्तशिल्प के आकर्षक स्टॉल जैसे आभूषण, मोटर कंपनियाँ, कारपेट इंश्योरेंस कंपनिया, रियल इस्टेट, बनारसी साड़ी, सुरक्षा विभाग, सी.एस.आर. अनुभाग, चिकित्सालय, कपड़े एवं अन्य सामानों के स्टाल भी लगाए गये। मेले में बच्चो के मनोरंजन हेतु झूलों का प्रबंध भी किया गया मेले में नो प्लास्टिक यूज विषय पर विशेष ध्यान दिया गया। मेले में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र था। जिसका लोगों ने फोटो खिचवाकर भरपूर आनन्द उठाया। मेले में मुख्य अतिथि के. एस. राजीव एवं श्रीमती सुमा राजीव तथा परियोजना प्रमुख के. एस. राव, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा स्वर्णलता राव, तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं गरिमा महिला मंडल की पदाधिकारियों ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का जायजा लिया।
गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं बड़ी ही सक्रियता से अध्यक्षा श्रीमती स्वर्णलता राव के कुशल मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के समुचित विकास के लिए ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल का संचालन कर रही हैं, साथ ही एन.एफ.एन दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांगों के लिए कागज से बैग बनाने तथा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कपड़े से बैग बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। गरिमा महिला मंडल सामाजिक कार्यो के साथ साथ एनटीपीसी टाण्डा के नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमो से आसपास के ग्रामीण लाभांवित हो रहे हैं । मेले में मुख्य अतिथि के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मेले का विशेष आकर्षण रहा हाऊजी खेल जिसमे लोगों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया और इनाम भी जीता। मेले के अंत में लकी ड्रॉ निकाला गया तथा उसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अन्य खबर

28 लाख के कार्यों का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

रजिस्ट्री दफ्तर में एसडीएम व सीओ ने मारा छापा

दहियावर में आयोजित वार्षिक जुलूसे अमारी में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

error: Content is protected !!