सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: दो दिनों से शुरू हुए घने कोहरे के कारण ठंड भी बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए जहां लोगों को मोटे व ऊनी वस्त्रों का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं राहगीरों व स्थानीय लोगों को ठंड से बचाने के लिए टाण्डा नगर पालिका प्रशसन द्वारा नगरीय क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर अलाव को व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नगर पालिका द्वारा प्रमुख चैराहों व स्थानों पर शुरू करे गई अलाव की व्यवस्था से राहगीरों व स्थानीय लोगों को काफी राहत प्राप्त हो रही है। अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार में बताया कि ठंड को देखते हुए नगर के प्रमुख चौराहों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तत्काल प्रभाव से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा अलाव का निरीक्षण सक्षम अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलने से राहगीरों, पटरी दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की सराहना किया है।