WhatsApp Icon

टाण्डा के पूर्व चेयरमैन ने क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने के लिए एसडीएम से लगाई गोहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर के पूर्व चेयरमैन व बुनकर नेता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने टाण्डा एसडीएम से नैपुर की क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र सही कराने की गोहार लगाई है।


श्री इफ्तेखार ने बताया कि नगर पालिका परिषद टाण्डा के वार्ड संख्या 04 के मोहल्ला नैपुरा को जाने वाली सिकन्दराबाद-नैपुरा सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है और जल निगम द्वारा खुदाई करने के कारण अत्याधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त सड़क पर गिरजा माध्यमिक विद्यालय से लेकर मोहल्ला नैपुरा तक सड़क की स्थिति ऐसी है कि पैदल चलना दूभर है, आये दिन ई-रिक्शा पलटता है तथा साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं। इसी के साथ यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त सड़क ही मोहल्ला – नैपुरा आने-जाने का मुख्य मार्ग है। श्री इफ्तेखार ने बताया कि एक मार्ग जो सकरावल पूरब को जोड़ता था वह भी जल निगम द्वारा तोड़ दिया गया है। इस प्रकार इस समय मोहल्ला नैपुरा जाने आने के लिए कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है जिससे सुगमता से लोग जा-आ सकें।
बुनकर नेता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने जनहित में उपरोक्त मार्गों को ठीक कराने गोहार लगाई है।

अन्य खबर

गैर प्रान्त के ईंट भट्ठा मज़दूर की संदिग्ध हालत में अचानक मौत, पुलिस के पहुंचने के बाद भी नहीं कराया गया पोस्टमार्टम

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने त्यौहार के मद्देनज़र दिया कई दिशा निर्देश

विवादित भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद भी जबरन होलिका जलाने पर अड़ा है मनबढ़ दबंग, एसडीएम ने दर्ज स्थल पर होलिका जलाने का दिया आदेश

error: Content is protected !!