अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर के पूर्व चेयरमैन व बुनकर नेता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने टाण्डा एसडीएम से नैपुर की क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र सही कराने की गोहार लगाई है।
श्री इफ्तेखार ने बताया कि नगर पालिका परिषद टाण्डा के वार्ड संख्या 04 के मोहल्ला नैपुरा को जाने वाली सिकन्दराबाद-नैपुरा सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है और जल निगम द्वारा खुदाई करने के कारण अत्याधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। उक्त सड़क पर गिरजा माध्यमिक विद्यालय से लेकर मोहल्ला नैपुरा तक सड़क की स्थिति ऐसी है कि पैदल चलना दूभर है, आये दिन ई-रिक्शा पलटता है तथा साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरते रहते हैं। इसी के साथ यह भी अवगत कराना है कि उपरोक्त सड़क ही मोहल्ला – नैपुरा आने-जाने का मुख्य मार्ग है। श्री इफ्तेखार ने बताया कि एक मार्ग जो सकरावल पूरब को जोड़ता था वह भी जल निगम द्वारा तोड़ दिया गया है। इस प्रकार इस समय मोहल्ला नैपुरा जाने आने के लिए कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है जिससे सुगमता से लोग जा-आ सकें।
बुनकर नेता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने जनहित में उपरोक्त मार्गों को ठीक कराने गोहार लगाई है।