अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर जनपद में मीट, मछली एवं अण्डे की समस्त दुकानों प्रतिष्ठानों को आगमी 22 जनवरी सोमवार को पूर्णतः बन्द रखने का आदेश जारी किया गया है।
आगमी 22 जनवरी सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मन्दिर के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपद अयोध्या में 14 जनवरी से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त के दृष्टिगत जनपद अम्बेडकरनगर में भी विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा अक्षत वितरण, शोभायात्रा, कलश यात्रा, भण्डारा, भजन कीर्तन आदि धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जनपद अम्बेडकरनगर सीमावर्ती होने के कारण जनपद में आवश्यक सतर्कता बरती जा रही है। उक्त के आलोक में जनपद में शान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु 22 जनवरी को मीट, मछली एवं अण्डे के समस्त विक्रय प्रतिष्ठान पूर्णरूप से बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आदेश का प्रभावी अनुपालन कराने का संखत निर्देश जारी किया है।