पुलिस के पास आई एक गुप्त ईमेल और छावनी में तब्दील हो गया मेडिकल कॉलेज – जानिए पूरा मामला
ई मेल में यौन उत्पीड़न करने का किया गया है दावा
अम्बेडकरनगर: पुलिस के पास एक ई मेल आया और देखते ही देखते महामाया मेडिकल कालेज छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस एक लड़के को हिरासत में ले कर पूंछ तांछ कर रही है जबकि ई मेल करने वाली लड़की का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए ईमेल की सत्ययता की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महामाया मेडिकल कालेज सददरपुर की एक छात्रा द्वारा पुलिस को एक ईमेल भेजी कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और अपनी पहचान गुप्त रखी। उक्त ई मेल को पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने काफी गंभीरता से लिया और देखते ही देखते मेडिकल कालेज में भारी पुलिस बल पहुंच गया। ई मेल के दावे की सत्ययता परखने के उद्देश्य से एक लड़के को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है हालांकि समाचार लिखे जाने तक ई मेल के माध्यम से शिकायत करने वाली लड़की के सम्बंध में कुछ पता नहीं लग सका है। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि ई मेल से मिली शिकायत पर एक लड़के को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है हालांकि शिकायतकर्ता की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन फिर भी बारीकी से हर पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है।