WhatsApp Icon

मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, प्रातः 07 बजे से शुरू होगा मतदान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव बुधवार को होगा जिसके लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।


मंगलवार को सभी मतदान कार्मिको द्वारा राजकीय हवाई पट्टी पर पहुंचकर वहां ईवीएम मशीन सहित अन्य चुनाव से संबंधित सामग्री प्राप्त की तदोपरांत सभी 425 पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई जो शाम तक पहुंच गई। इस दौरान राजकीय हवाई पट्टी पर सामान्य प्रेक्षक वी.पी गौथम, जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदानंद गुप्ता आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा समस्त पोलिंग पार्टियों को सकुशल उनके मतदेय स्थल हेतु रवाना किया गया। सभी पोलिंग पार्टिया अपने मतदान स्थल पर सकुशल पहुंच चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतदान कार्मिकों को अपने-अपने बूथ पर माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज शाम को ही सभी तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए तथा मतदान दिवस दिनांक 20 नवंबर बुधवार को मॉकपोल की प्रक्रिया समय से प्रारंभ करने तथा वास्तविक मतदान की प्रक्रिया को भी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुबह 07 बजे प्रारंभ कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान की समस्त प्रक्रियाओं में समयवद्धता का अक्षरशः अनुपालन करें तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को सकुशल संपन्न कराएं।

अन्य खबर

सपा प्रत्याशी के अतिकारीबी डॉक्टर बेलाल का अस्पताल सील, रजिस्ट्रेशन निरस्त की संस्तुति, जानिए कारण

तेज़ रफ़्तार अर्टिका की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत, महिला घायल

जानिए, मौन अवधि शुरू होने तक कटेहरी चुनाव प्रचार में किस ने कितना किया खर्चा

error: Content is protected !!