बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) वरिष्ठ भजपा नेता व समाजसेवी निहाल सिंह लोधी का टिकट कटने की खबर से आमजनों में आक्रोश पैदा हो गया है।
चर्चा है कि 126 विधानसभा से समाजसेवी व भाजपा नेता निहाल सिंह लोधी काफी समय से आवला विधानसभा की जनता के बीच में है और लगभग 5 साल से जनता की सेवा कर रहे है लोग बताते हैं कि निहाल सिंह को हर वर्ग व हर समाज का समर्थन मिल रहा था लेकिन आँवला विधानसभा से निहाल सिंह का टिकट न होने से आंवला की जनता काफी निराश है। आज जब हमारी टीम आंवला विधानसभा के अजुध्या गांव पहुंची तो वहां के लोगों के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ एक नाम था निहाल सिंह का ही नाम आ रहा था आपको बता दें कि भाजपा से पिछले चार-पांच बार से यहां विधायक रहे धर्मपाल सिंह को पुनः एक बार टिकट देकर बीजेपी पार्टी से टिकट मिला है जहां टिकट मिलने से क्षेत्र की जनता में धर्मपाल सिंह के खिलाफ काफी नाराजगी देखने को मिल रही है क्षेत्र की जनता ने बताया कि चार पांच बार विधायक रहने के बावजूद भी धर्मपाल सिंह ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया जिससे क्षेत्र की जनता काफी नाराज है वही जब हमारी टीम ने वहां पहुंचकर सर्वे कर लोगो से टिकट को लेकर बात की तो इस दौरान लोगों ने बताया कि हमें बड़ी उम्मीद थी कि इस बार आँवला विधानसभा से सभी वर्ग के लोगों की सुनने बाले और समाजसेवी हर सम्भव मदद करने बाले ऐसे व्यक्ति निहाल सिंह लोधी को इस बार आँवला विधानसभा से टिकट मिले लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया जिससे क्षेत्र की जनता में काफी नाराजगी देखने मिल रही है आंवला में भाजपा सरकार की भूल कैसे खिलेगा कमल का फूल लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आंवला विधानसभा से हुए टिकट पर पुनः विचार करें और आंवला विधानसभा से निहाल सिंह लोधी को टिकट दिया जाए जिससे कि आँवला विधानसभा में एक बार फिर पुनः कमल खिलाया जाए आपको बता दें सर्वे के दौरान जब हमारे संवाददाता कुनाल आर्य ने लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि निहाल सिंह ने लॉकडाउन जैसे कोरोना काल में तमाम गरीब लोगों के लिए क्षेत्र की जनता के लिए तमाम व्यवस्थाएं कराएं जिससे कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरीके की किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े लोगो ने की गरीबी लोगो नल लगबाये जिसे शौचालय बनबाये वो किसी पद पर नही तो क्षेत्र की जनता के लिए इतना काम कर रहे सोचो अगर निहाल सिंह आँवला विधानसभा से विधायक बने तो लोगो का कितना विकास होगा आपको बता दें निहाल सिंह जी के कार्यों ने क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया है वहीं निहाल सिंह जी के द्वारा हुए इन कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी खुश है वही क्षेत्र की जनता चाहती है कि आंवला विधानसभा से इस बार भाजपा पार्टी से निहाल सिंह लोधी का टिकट हो और वो विधायक बने लगातार 5 बार से विधायक रहे धर्मपाल सिंह ने अब तक क्षेत्र मैं कोई विकास कार्य नहीं कराया जिससे आँवला विधानसभा सभा क्षेत्र की जनता उनसे काफी नाराज दिख रही है।
वरिष्ठ भाजपा नेता निहाल सिंह लोधी को टिकट न मिलने से आमजनों में आक्रोश
