अम्बेडकरनगर: जनपद से होकर गुजरने वाली घाघरा (सरयू) नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ते हुए ख़तरे के लाल निशान के करीब पहुंच गई है जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क हो गया है लेकिन कुछ स्थानों पर स्थानीय लेखपाल मात्र फ़ोटो खिंचवा कर उच्च अधिकारियों को भ्रमित करते भी नज़र आ रहे हैं।
टाण्डा उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि सिंचाई खंड टाण्डा द्वारा घाघरा के जलस्तर की माप प्रतिदिन सुबह शाम की जा रही है। सोमवार प्रातः 08 बजे घाघरा नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से मात्र 06 सेमी (2.36 इंच) की दूरी पर चल रहा है। एसडीएम श्री मोहनलाल ने बताया कि आपातकाल स्व निपटने की पूरी व्यवस्था की गई है तथा आधा दर्जन नांव को एलर्ट मूड पर रख गया है। इस बीच अवसानपुर गाँव से एक लेखपाल द्वारा नदी के किनारे खड़े हो कर फ़ोटो खिंचवाने की वीडियों वायरल हुई जिसमें लेखपाल द्वारा नांव अथवा बाढ़ चौकी के सम्बंध में कोई उत्तर नहीं दे सका जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
टाण्डा एसडीएम ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, मांझा क्षेत्र में भी पानी काफी तेजी से बढ़ा हुआ है लेकिन चिंता की बात नहीं है और यदि कोई आवश्यकता पड़ी तो प्रशासन युद्धस्तर पर मदद करने को तैयार है।