WhatsApp Icon

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत से हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं आरोपी चिकित्सक को पुलिस ने अस्पताल से सुरक्षित निकाला।


अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रगड़ गंज में संचालित एमकेडी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान प्रसूता बबिता सैनी की मौत हो गई जबकि नवजात बच्चा ठीक बताया जा रहा है। आरोप है कि प्रसव के दौरान महिला का प्लेटलेट कम हो रहा था लेकिन डॉक्टर द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया बल्कि घोर लापरवाही की गई जिससे महिला की मौत हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर अविनाश कुमार को अस्पताल से सुरक्षित निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबर

नीलगाय से टकरा कर पलटा ऑटो रिक्शा, कई घायल, दो रेफर

बसपा के पूर्वांचल कार्यालय पर समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा, कांग्रेस व सपा पर साधा निशाना

आगामी रविवार को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा एसएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव, तैयारियां जारी

error: Content is protected !!