WhatsApp Icon

टाण्डा अम्बेडकरनगर सहित प्रदेश का लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इरफान ने बढ़ाया गौरव, बधाइयों का दौर जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टांडा नगर क्षेत्र निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इरफान अहमद जो इस समय राँची झारखंड में पदस्थ है, इन्होंने वीरता, समर्पण और अदम्य निष्ठा से ना केवल टांडा अम्बेडकर नगर अपितु उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है और नगरवासियों का गौरव बढ़ाया है।


गत दिनों भारतीय सेना दिवस के अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ईस्टर्न कमांड के द्वारा लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इरफान अहमद को उनके सराहनीय कार्य, कुशल नेतृत्व, दृढ़ कर्त्तव्य निष्ठा एवं कार्य दक्षता के लिए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 में भी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इरफान अहमद को डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेस (DGAFMS) की तरफ से भी उनकी उत्कृष्ट सेवा, सार्थक कर्त्तव्य निष्ठा एवं भारतीय सेना में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर इरफान पूर्व अध्यक्ष होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर अमानत उल्ला एवं श्रीमती शहनाज बानो, पूर्व चेयरपर्सन नगरपालिका टांडा के सुपुत्र हैं।
श्री इरफान ने देशभक्ति से प्रेरित होकर भारतीय सेना के आर्मी डेंटल कोर के कैप्टन के पद पर जॉइन किया था और अपनी लगन, मेहनत और ईमानदार छबि की वजह से इस गौरव शाली पुरस्कार के हकदार बनें। उनकी इन उपलब्धियों की वजह से पूरा टांडा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और युवा वर्ग उनसे प्रभावित होकर भारतीय सैनिक बनने का सपना सजो रहा है। श्री इरफान व डॉक्टर अमानतउल्लाह को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!