आखिरकार बसपा प्रत्याशी कलाम शाह का कट गया टिकट

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बहजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मो. कलाम शाह का टिकट आखिरकार बसपा सुप्रीमों ने काट दिया जिसकी जानकारी कलाम शाह को बसपा प्रदेश कार्यालय द्वारा दी गई हालांकि उनके स्थान पर नए प्रत्याशी का फिलहाल अभी तक एलान नहीं किया गया है।


बताते चलेंकि बसखारी दरगाह निवासी मो.कलाम शाह को बसपा ने 55 अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था जिसके बाद से मो.कलाम शाह लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन बुधवार को मो.कलाम शाह की एक ऑडियो वायरल हुई जिसमें अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार बहुजन व बसपा नेता पवन मौर्य पर गंभीर आरोप लगाया था। उक्त ऑडियो के वायरल होने के बाद से मो.कलाम शाह का बसपा से टिकट कटने की चर्चाएं तेज़ चल रही थी।
गुरुवार को मो.कलाम शाह ने घनश्याम चन्द्र खरवार व पवन मौर्य के साथ बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती से का प्रयास किया मगर मुलाकत नहीं हुई जिसके बाद बसपा प्रदेश कार्यालय ने कलाम शाह को साफ कह दिया कि अब अम्बेडकर नगर से मो.कलाम शाह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे हालांकि अम्बेडकर नगर से बसपा किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। मो.कलाम शाह का टिकट कटने से उनके समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Related Posts

दरगाह किछौछा से वापस लौट रहे दो जायरीनों की सड़क दुर्घटना में मौत – मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

स्कूल व मंदिर के करीब शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश – मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

कब्र खोदकर निकाला गया दुधमुंही बच्ची का शव – जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!