अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ एवं जिला अस्पताल की जाने वाली सड़क पर सोमवार को भीषण जाम दिखाई दिया जिसमें आधा दर्जन एम्बुलेंस सायरन बजा कर निकलने का प्रयास करती रही लेकिन हर कोई पहले निकलने की फिराक में रहा जिसके कारण घण्टों जाम बना रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार को लगभग 12 बजे कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य मार्ग व बाबा साहब प्रतिमा के पास से होकर जिला अस्पताल व विकास भवन की तरफ जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लगा रहा। इसी बीच एक एक करके कई एम्बुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए पहुंची लेकिन उक्त भीषण जाम में फंस गई। जिला अस्पताल से निकल कर मरीज लेने जाने वाली एम्बुलेंस भी उसी जाम में घण्टों फंसी नज़र आई। पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थान पर आवागमन के लिए दो मार्ग बनवाया गया था लेकिन जल्दी निकलने की फिराक में लोग नितम कानून को ताक पर रख कर चलने लगते हैं और उसी जगह पर कलेक्ट्रेट व कचेहरी के अलावा जिला अस्पताल व विकास भवन आदि भी मौजूद है जिसके कारण भीड़ का काफी दबाव होता है और इस बीच ट्रैफिक निजाम गड़बड़ा जाता है जिससे आमजनो के अलावा मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

बहरहाल कलेक्ट्रेट, कचहरी, जिला अस्पताल व विकास भवन आदि जैसे भीड़ भाड़ वाली जगह पर ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है तथा सुरक्षा कर्मियों की काफी कमी साफ नजर आती है जिसके कारण मरीजो व आमजनों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।