WhatsApp Icon

झण्डा सत्याग्रह में शहीद गुलाब सिंह लोधी को किया गया याद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैंनपुरी ( भोंगाव रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) के आलीपुर खेड़ा स्थिति आदर्श बनवारी लाल स्मारक इण्टर कॉलेज आलीपुर खेड़ा में शहीद गुलाब सिंह लोधी का 87 बें बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया।
डॉक्टर तालेराम वर्मा ने कहा कि 23 अगस्त 1935 को झण्डा सत्याग्रह आंदोलन लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में भारत का तिरंगा झंडा फहराते हुए अग्रेंजों की गोलियों से घायल होकर 32 वर्ष की अल्प आयु में शहीद हो गये थे। ऐसे महापुरूष के आज बलिदान दिवस पर हम सभी नमन करते है।लखनऊ के अमीनाबाद पार्क में झण्डा सत्याग्रह आंदोलन के दौरान शहीद गुलाब सिंह लोधी के अदम,साहस,निर्भीक,निडरता,देश भक्ति की ललक,देश के प्रति प्राणों को न्यौछावर करने बाले ऐसे अमर शहीद के कारण ही अमीनाबाद पार्क झण्डा बाले पार्क के नाम से जाना जाता है।इस मौके पर जि प स प्रतिनिधि शिवेंद्र कुमार उर्फ टीटू लोधी,प्रधानाचार्य अजंट सिंह राजपूत,डॉ सुनील राजपूत,शिवचरन सिंह लोधी,तिलक सिंह राजपूत,अभिलाख सिंह राजपूत,बन्टी शर्मा,सुखवीर यादव,मुलायम सिंह लोधी,सुधीर शाक्य,सुधीर लोधी,उपेश राजपूत,गौरव राजपूत आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!